जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) को वित्त वर्ष 2016-17 में 81.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी 556.79 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। साथ ही वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम में हुए 171 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसे 161.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। वहीं इसकी तिमाही आमदनी 2,005.11 करोड़ रुपये से % बढ़ कर 2,481.41 करोड़ रुपये और सालाना आमदनी 7,670.01 करोड़ रुपये से % बढ़ कर 9,950.47 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में जिंदल स्टेनलेस का शेयर शुक्रवार को 0.85 रुपये या 1.09% की बढ़त के साथ 78.65 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 84.00 रुपये और निचला स्तर 14.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)
Add comment