कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपने वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
बैंक को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 106.79 करोड़ रुपये था। कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 1,447.68 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,606.19 करोड़ रुपये रही। इसका वार्षिक 415.29 करोड़ रुपये से बढ़ कर 452.26 करोड़ रुपये और आमदनी 5,535.07 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,994.74 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार इसके तिमाही लाभ में 29.57%, तिमाही आमदनी में 10.94%, सालाना लाभ में 8.90% और सालाना आमदनी में 8.30% की वृद्धि हुई।
बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.40 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 165.65 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 176.00 रुपये और निचला स्तर 89.74 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)
Add comment