सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 591.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में इसे 898.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 6,711.88 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.09% अधिक 7,121.05 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक का वार्षिक घाटा 1,418.19 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,439.10 करोड़ रुपये और आमदनी 27,826.68 करोड़ रुपये से घट कर 27,537.05 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर शुक्रवार को 0.25 रुपये या 0.22% की कमजोरी के साथ 114.45 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 123.20 रुपये और निचला स्तर 73.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)
Add comment