एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की सहमति प्राप्त हो गयी है।
कंपनी को 45 एमजी और 135 एमजी मात्रा के फेनोफाइब्रिक एसिड डिलेड-रिलीज कैप्सुलों के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली। दिसंबर 2016 की समाप्ति तक एक साल की अवधि में इन कैप्सुलों का व्यापार अमेरिका में 9.3 करोड़ डॉलर का रहा था।
बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर शुक्रवार के 600.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 602.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 6.00 रुपये या 1.00% की गिरावट के साथ 594.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2017)
Add comment