
टाइटन (Titan) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 200.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में इसे 7.4% कम 186.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की तिमाही आमदनी 2,397.5 करोड़ रुपये से 44.3% बढ़ कर 3,459.7 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका एबिटा 30.2% बढ़ कर 272 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 8.7% से घट कर 7.9% रह गया।
बीएसई में टाइटन का शेयर शुक्रवार के 494.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 495.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 472.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.55 बजे कंपनी का शेयर 16.30 रुपये या 3.30% की कमजोरी के साथ 478.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2017)
Add comment