
वेदांत (Vedanta) को वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 2,988.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसकी तुलना में गत वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 21,103.93 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। साथ ही वित्त वर्ष 2015-16 में 17,862.39 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में इसे 9,870.59 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। वेदांत की तिमाही आमदनी 18,172.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 24,612.15 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 72,436,27 करोड़ रुपये से बढ़ कर 80,751.84 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में वेदांत का शेयर शुक्रवार के 236.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 238.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 243.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.90% की कमजोरी के साथ 2.07% की बढ़त के साथ 241.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 मई 2017)
Add comment