खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बाटा इंडिया और इंडो काउंट शामिल हैं।
डॉ रेड्डीज - डॉ रेड्डीज ने भारत में रेसॉफ टैबलेट्स लॉन्च की।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड ग्रुप ने 3.75 लाख वर्ग फुट कार्यालय क्षेत्र टीसीएस को बेंगलुरु में पट्टे पर दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक - घर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए दरों में कटौती करेगा।
एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी बैंक घर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए दरों में कटौती करेगा।
केएसके एनर्जी - बेन कैपिटल केएसके की 3800 करोड़ रुपये के छत्तीसगढ़ विद्युत संयंत्र को खरीदेगी।
जेके टायर - जेके टायर कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 28% घट कर 88.8 करोड़ रुपये रह गया।
इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स - इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स को चौथी तिमाही में 293.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बाटा इंडिया - बाटा इंडिया का तिमाही लाभ 27% की बढ़त के साथ 35.9 करोड़ रुपये रहा।
इंडो काउंट - इंडो काउंट का तिमाही लाभ 28.1% घट कर 48.8 करोड़ रुपये रह गया।
स्किपर - कंपनी ने 376.48 करोड़ रुपये के नये ठेके हासिल किये हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment