
बाटा इंडिया (Bata India) ने वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35.9 करोड़ रुपये रहा, जो गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28.2 करोड़ रुपये था। कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 563.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 598 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के चौथी तिमाही मुनाफे में 27% और कुल आमदनी में 6% की बढ़त हुई है।
बीएसई में बाटा इंडिया का शेयर सोमवार के 575.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 576.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.05 बजे कंपनी का शेयर 6.15 रुपये या 1.07% की कमजोरी के साथ 569.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment