विदेशी निवेशक अब नैटको फार्मा (Natco Pharma) में 49% तक निवेश कर सकेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए कंपनी की चुकता शेयर पूँजी में पोर्टफोलियो निवेश योजना के तहत मौजूदा निवेश सीमा को 31.50% से बढ़ा कर 49% कर दिया गया है।
बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर सोमवार के 934.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 953.00 रुपये पर खुला और 967.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.55 बजे कंपनी का शेयर 20.75 रुपये या 2.22% की बढ़त के साथ 954.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment