
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने 100 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा गठित डिबेंचर समिति ने आज हुई अपनी बैठक में 200 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 8.35% कूपन दर वाले ये डिबेचर जारी किये।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर सोमवार के 762.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 760.50 रुपये पर खुला और 767.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न 1.07 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 0.12% की हल्की बढ़त के साथ 763.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment