
वित्त वर्ष 2016-17 में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) को 1,187.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले गत वित्त वर्ष में बैक को 3,689.77 करोड रुपये का घाटा हुआ था। साथ ही वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में हुए 5,367.14 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि बैंक को 261.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इसके अलावा बैंक की चौथी तिमाही आमदनी 12,669.21 करोड़ रुपये से 18.31% बढ़ कर 14,989.33 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 56,903.50 करोड़ रुपये से 0.51% बढ़ कर 57,225.66 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर सोमवार के 166.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 167.25 रुपये पर खुला और 177.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न करीब 2 बजे बैंक के शेयर में 9.70 रुपये या 5.81% की बढ़त के साथ 176.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment