वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) के मुनाफे में 89.25% की कमी आयी।
बैंक का लाभ 77.51 करोड़ रुपये से घट कर 8.33 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही इसकी तिमाही आमदनी 2,303.27 करोड़ रुपये से 8.38% घट कर 2,110.11 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा इसका सालाना लाभ 335.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 40.14% की गिरावट के साथ 201.08 करोड़ रुपये और कुल आय 9,222.82 करोड़ रुपये से 5.11% गिर कर 8,750.97 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर सोमवार के 64.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 65.25 रुपये पर खुला और 69.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न करीब 3 बजे बैंक के शेयर में 2.65 रुपये या 4.08% की कमजोरी के साथ 62.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment