खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, पीआई इंडस्ट्रीज, शोभा, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और हैथवे केबल शामिल हैं।
हैथवे केबल - सहायक कंपनी जीटीपीएल को आईपीओ के लिए मंजूरी मिली।
इडेलवाइज - कंपनी जेएम बैक्सी ग्रुप में 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इमामी पेपर - इमामी पेपर का शुद्ध तिमाही लाभ 94% घट कर 1.4 करोड़ रुपये रह गया।
जेके पेपर - जेके पेपर का शुद्ध तिमाही लाभ 56.8% बढ़ कर 56.3 करोड़ रुपये रहा।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स - जेएमसी प्रोजेक्ट्स का तिमाही मुनाफा 54.3% बढ़ कर 17.9 करोड़ रुपये रहा।
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन - ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का शुद्ध लाभ 26.6% घट कर 18.5 करोड़ रुपये रहा।
शोभा - शोभा का लाभ 21.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 46 करोड़ रुपये रहा।
पीआई इंडस्ट्रीज - पीआई इंडस्ट्रीज के तिमाही शुद्ध लाभ में 40.8% और आमदनी में 3.7% की बढ़ोतरी हुई।
धनलक्ष्मी बैंक - धनलक्ष्मी बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 131.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में 8.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
टाटा स्टील - टाटा स्टील का चौथी तिमाही का घाटा 3,042 करोड़ रुपये से घट कर 1,168 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment