आज एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के निदेशकों की समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में वरीयता के आधार पर वारंटों के कन्वर्जन पर बीसी एशिया ग्रोथ को 6,38,20,990 इक्विटी शेयर आवंटित करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया।
बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर मंगलवार के 134.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 134.00 रुपये पर खुला और 132.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 1.05 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 133.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment