इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने होम लोन दरों में कटौती की हैं।
कंपनी ने 15 आधार अंकों की कटौती के साथ गृह ऋण पर 8.35% की ब्याज दर कर दी है। इससे पहले आईसीआईसीआईसी बैंक और एचडीएफसी ने भी ऋण दरें घटायी हैं।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर मंगलवार के 1,052.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,054.85 पर खुला और 1,088.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयर में 29.70 रुपये या 2.82% की मजबूती के साथ 1,082.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment