
कोलकाता की कंपनी सीईएसई को एक पुनर्गठन (Restructuring) योजना के तहत चार कंपनियों में विभाजित किया जायेगा। आरपी संजीव गोयनका समूह ने आज यह घोषणा की।
हालाँकि पहली नजर में यह फैसला शेयर बाजार को रास नहीं आया है। आज इस घोषणा के बाद सीईएससी के शेयर भाव में जोरदार गिरावट आ गयी। गुरुवार को सीईएसई के निदेशक बोर्ड की बैठक में विभाजन की इस योजना को स्वीकृति दी गयी। इस विभाजन के तहत सीईएससी के पास इस समूह के समूचे बिजली वितरण व्यवसाय को रखा जायेगा। बिजली उत्पादन व्यवसायों को सीईएससी जेनरेशन में रखा जायेगा। समूह के खुदरा (रिटेल) व्यवसाय स्पेंसर्स को एक अलग कंपनी बनाया जायेगा। बिजली और खुदरा क्षेत्र के अलावा समूह के बाकी व्यवसायों, जैसे बीपीओ इकाई फर्स्टसोर्स, खेल, एफएमसीजी और रियल एस्टेट वगैरह को सीईएससी वेंचर्स में रखा जायेगा।
शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबार में सीईएससी ने सुबह मजबूत शुरुआत की थी, मगर दोपहर बाद यह खबर सामने आने के बाद इसमें तीखी गिरावट आने लगी। अंत में यह बीएसई में 147.60 रुपये या 15.1% टूट कर 829.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 मई 2017)
Add comment