नेशनल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers) का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा गत वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक रहा।
कंपनी ने 27.4 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 89 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया। कंपनी की कुल तिमाही आमदनी भी 1,642.8 करोड़ रुपये से 13.4% अधिक 1,863.1 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा नेशनल फर्टिलाइजर्स का एबिटा 24.4% बढ़ कर 164.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 8.1% की तुलना में 8.9% रहा। बेहतर वित्तीय परिणामों का असर कंपनी के शेयर पर साफ दिख रहा है। बीएसई में नेशनल फर्टिलाइजर्स का शेयर 84.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 87.45 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे इसमें 2.38% की मजबूती के साथ 86.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment