वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में टाटा कॉफी (Tata Coffee) के शुद्ध मुनाफे में 114.33% की शानदार बढ़त हुई।
टाटा कॉफी ने 27.9 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 59.8 करोड़ रुपये का शुद्ध तिमाही मुनाफा कमाया। इसकी कुल तिमाही आमदनी 394.3 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 394.9 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का एबिटा 44.6% बढ़ कर 107 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 18.8% से बढ़ कर 27.1% हो गया।
आज बीएसई में टाटा कॉफी का शेयर 130.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 138.00 रुपये पर खुला। 139 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 3.90 रुपये या 3.00% की मजबूती के साथ 134.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment