दक्षिण भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से एक डेक्कन सीमेंट्स (Deccan Cements) के जनवरी-मार्च 2017 तिमाही मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने पिछले साल की अंतिम तिमाही में हुए 9.96 करोड़ रुपये से 7.83% अधिक 10.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया। डेक्कन सीमेंट्स के लाभ में बढ़ोतरी इसकी आमदनी बढ़ने से हुई, जो कि 163.75 करोड़ रुपये से 6.33% बढ़ कर 174.13 करोड़ करोड़ रुपये रही।
बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद शुक्रवार को बीएसई में डेक्कन सीमेंट्स का शेयर 41.75 रुपये या 3.41% की कमजोरी के साथ 1,183.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,279.90 रुपये और निचला स्तर 690.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2017)
Add comment