खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडियाबुल्स वेंचर्स, कैडिला हेल्थकेयर, आईडीबीआई बैंक और भूषण स्टील शामिल हैं।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - सहायक कंपनी इंडियाबुल्स असेट को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकरण (सीओआर) प्रमाण पत्र दिया गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी हाई-एंड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नोलॉजी में निवेश करेगी।
कैडिला हेल्थकेयर - एनसीएलटी ने कैडिला हेल्थकेयर और जायडस हेल्थकेयर के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दी है।
जुआरी एग्रो - कंपनी ने 1300 करोड़ रुपये की लागत से अमोनिया-यूरिया संयंत्र की मरम्मत की है।
हिंदुस्तान कॉपर - हिंदुस्तान कॉपर ताँबे के कैथोड का उत्पादन करेगी।
भूषण स्टील - कंपनी को सुंदरगढ़ में लौह अयस्क खदान के लिए नीलामी में सफलता मिली है।
गोवा कार्बन - कंपनी ने गोवा स्थित संयंत्र में दोबारा उत्पादन शुरू कर दिया है।
आईडीबीआई बैंक - 23 मई को बैंक के कर्मी हड़ताल करेंगे।
आईएफसीआई - आईएफसीआई को चौथी तिमाही में 317.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
आरती इंडस्ट्रीज - चौथी तिमाही में 6.8% की बढ़त के साथ कंपनी का लाभ 74.3 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)
Comments
इंडियाबुल्स वेंचर्स - 4.99% उछला
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - 1.63% की गिरावट
कैडिला हेल्थकेयर - 0.14% की हल्की बढ़त
जुआरी एग्रो - 0.13% की मामूली गिरावट
हिंदुस्तान कॉपर - 1.17% कमजोर
भूषण स्टील - 0.36% की तेजी
गोवा कार्बन - 0.74% टूटा
आईडीबीआई बैंक - 2.10% नीचे
आईएफसीआई - 1.87% टूटा
आरती इंडस्ट्रीज - 2.08% गिरा