वीएसटटी टिलर्स (VST Tillers) ने बाजार में दो नये ट्रेक्टर उतारे हैं।
इनमें वीएसटी शक्ति विराट प्लस और सिंगल सिलेंडर वीएसटी शक्ति समराट शामिल हैं। विराट प्लस को बागान किसानों, ढुलाई और सामान्य कृषि कार्यों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इस बहुप्रयोजक ट्रेक्टर को अधिक आराम और उच्च शक्ति के साथ तेजी से काम करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें कुशल ईंधन वाला 4-सिलेंडर इंजन, 8 + 2 कॉन्स्टेंट मेश गियर बॉक्स, ओआईबी ब्रेक, पावर स्टीयरिंग, अल्ट्रा कूलिंग रेडिएटर और स्मार्ट हाइड्रोलिक्स की सुविधा दी गयी है। वहीं वीएसटी शक्ति समराट को 1 या 2 एकड़ जमीन वाले छोटे किसानों के मद्देनजर तैयार किया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ईंधन गवर्नर, 8 + 2 कॉन्स्टेंट मेश गियर बॉक्स और 2.5 टन वजन ढोने की क्षमता है। इस दौरान मजबूत शुरुआत के बाद करीब पौने 2 बजे वीएसटी के शेयर में 0.96% की बढ़त के साथ 1,949.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Add comment