
विश्व की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल और सेल (SAIL) के साझे उद्यम पर इसी महीने फैसला हो सकता है।
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है। इस साझे उद्यम के जरिये नवीनतम तकनीक के जरिये हाई-एंड स्टील का उत्पादन किया जायेगा। दोनों कंपनियों ने 5,000 करोड़ रुपये की लागत से ऑटो-ग्रेड स्टील संयंत्र स्थापित करने के लिए समझौता किया है। इस खबर के बाद सेल का शेयर 59.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 60.10 रुपये खुला, मगर हरे निशान पर जमा नहीं रह सका। करीब साढ़े 11 बजे सेल के शेयर में 0.34% की कमजोरी के साथ 59,25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment