इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के जनवरी-मार्च 2017 के तिमाही मुनाफे में 32.10% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 50.49 करोड़ रुपये से घट कर 34.28 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसी दौरान कंपनी की कुल आय 1,312.60 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,524.29 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका वार्षिक लाभ भी 117.78 करोड़ रुपये से 33.76% अधिक 157.55 करोड़ रुपये रहा।
शुक्रवार को बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 1.36 रुपये या 0.68% की मामूली बढ़त के साथ 198.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 226.00 रुपये और निचला स्तर 88.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2017)
Add comment