रेमंड (Raymond) ने 350 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।
खबरों के अनुसार कंपनी ने पूँजीगत व्यय और खुदरा विस्तार के लिए इस निवेश का लक्ष्य रखा है। 350 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ रुपये भारत और विदेश में विनिर्माण विस्तार के लिए आवंटित किये जायेंगे, जबकि 150 करोड़ रुपये खुदरा विस्तार के लिए होंगे।
बीएसई में रेमंड का शेयर 723.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 709.05 रुपये पर खुला और 703.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 12 बजे यह 10.60 रुपये या 1.47% की गिरावट के साथ 712.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment