मध्य आकार की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री (Mindtree) अपने भुवनेश्वर में स्थित परिसर में 1,400 नये कर्मियों की भर्ती करेगी।
कंपनी अपने इस परिसर में और 2 लाख वर्ग फीट का विस्तार करेगी, जिसके बाद इसमें 1,400 अतिरिक्त आईटी पेशेवरों को नौकरी मिल सकेगी।
बीएसई में 530.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले माइंडट्री का शेयर आज गिरावट के साथ 525.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे यह 2.10 रुपये या 0.40% की मजबूती के साथ 532.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Add comment