
जेट एयरवेज (Jet Airways) ने जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 36.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
कंपनी का यह मुनाफा 2016 की समान अवधि में हुए 397.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 90.73% कम रहा। हालाँकि इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 5,285.6 करोड़ रुपये से 3.1% की वृद्धि के साथ 5,449.13 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा भी 656.13 करोड़ रुपये से घट कर 109 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 12.41% के मुकाबले 2.01% रह गया। कमजोर वित्तीय परिणामों से कंपनी का शेयर भी 459.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 436.00 रुपये पर खुला। मगर करीब 9.40 बजे इसमें तेजी आनी शुरू हो गयी है और कंपनी का शेयर 1.89% की बढ़त के साथ 468.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment