
वेदांत (Vedanta) 350 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
बोर्ड ने कंपनी के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। इन डिबेंचरों को आवंटन के 2 साल बाद रिडीम किया जायेगा। इससे पहले बीएसई में वेदांत का शेयर 244.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 244.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 237.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में वेदांत का शेयर 5.90 रुपये या 2.41% की कमजोरी के साथ 239.00 रुपये बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Comments