बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की मई बिक्री में सालाना आधार पर 10% की गिरावट हुई।
मई 2016 में 3,47,655 वाहनों के मुकाबले मई 2017 में कंपनी के 3,13,756 वाहन बिके। बजाज ऑटो के वाहनों की घरेलू बिक्री भी 2,04,234 इकाई से 15% घट कर 1,74,047 इकाई और निर्यात 1,43,421 इकाई से 3% घट कर 1,39,709 इकाई रह गया।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,840.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी स्थिति में 2,801.00 रुपये पर खुला और 2,772.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 18.80 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 2,821.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment