वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा सोना, हीरा और आभूषणों पर 3% जीएसटी दर निर्धारित करने के बाद आज सर्राफा शेयरों में तेजी दिख रही है।
वर्तमान में सोने पर 2% टैक्स, 1% एक्साइज और 1.2% वैट लगता हैं। जबकि 3% जीएसटी लागू होने से ज्वेलरों को काफी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर जानकारों का मानना है कि इस दर से सोने की कीमत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इस दौरान करीब पौने 1 बजे सर्राफा कंपनियों में टाइटन के शेयर में 18% से अधिक, पीसी ज्वेलर में 12%, गीतांजली जेम्स में 6% से अधिक, त्रिभोवनदास भीमजी में करीब 7%, तारा ज्वेल्स में करीब 8% और राधिका ज्वेलटेक में 5.50% से अधिक की मजबूती देखी जा रही है। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment