
सोमवार को कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट पर 25 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 25 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी गयी। इन डिबेंचरों को एनएसई के डेब्ट सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा। बीएसई में कैपिटल फर्स्ट के शेयर ने 708.40 रुपये पर सपाट शुरुआत की और कारोबार के दौरान 724.00 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयर में 9.60 रुपये या 1.36% की मजबूती के साथ 718.00 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment