
आज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
उस बैठक में आईपीओ के जरिये आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में बैंक की कुछ हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दी गयी। बैंक जरूरी अनुमति प्राप्त होने के अलावा बाजार की स्थिति के मुताबिक यह बिकवाली करेगा।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 318.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 318.90 रुपये के स्तर पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 321.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 1.60 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 319.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment