खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, अदाणी एंटरप्राइजेज, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी और केनरा बैंक शामिल हैं।
यस बैंक - बैंक के शेयरधारकों ने ऋण लेने की सीमा बढ़ा कर 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 70,000 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी 50% से कम कर ली।
ऑयल इंडिया - कंपनी ने बाघजन, असम में हाइड्रोकार्बन की खोज की है।
सिकाल लॉजिस्टिक्स - निष्कर्षण के लिए महानदी कोयला से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ।
मीरा इंडस्ट्रीज - अमेरिका में नयी सहायक कंपनी स्थापित की।
ओएनजीसी - कंपनी एचपीसीएल में सरकार की पूरी हिस्सेदारी खरीद सकती है।
भूषण स्टील - भूषण ग्रुप की 2 कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में सख्त जाँच शुरू हुई है।
जीई शिपिंग - कंपनी वित्त वर्ष 2017-18 में कोई महत्वपूर्ण पूँजीगत व्यय नहीं करेगी।
विविमेड लैब्स - कंपनी को यूएसएफडीए से सैंट सिलोनी, स्पेन में एपीआई सुविधा के लिए शून्य अवलोकन प्राप्त हुए हैं।
केनरा बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 0.5% की कटौती की है। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)
Add comment