मई 2016 के मुकाबले मई 2017 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के उत्पादन में 16.79% वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने वाहनों की 1,29,509 इकाई के मुकाबले 1,51,262 इकाइयों का उत्पादन किया। इनमें कमर्शियल वाहनों की 153 के मुकाबले 836, ईको/ऑमनी की 12,864 की तुलना में 13,152 इकाई और कॉम्पैक्ट वाहनों की 58,253 इकाइयों के मुकाबले 68,562 इकाई शामिल रहीं। इसके बाद बीएसई में मारुति का शेयर 7,116.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 7,1140.00 रुपये पर खुला और 7,202.95 रुपये तक चढ़ा। करीब 11.20 बजे यह 74.60 रुपये या 1.05% की मजबूती के साथ 7,191.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)
Add comment