सिकाल लॉजिस्टिक्स (Sical Logistics) को 289 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका महानदी कोल फील्ड्स से भर्ती आधार पर सतही खनिकों की तैनाती के जरिये 2,43,68,779 घन मीटर कोयले/कोयला माप स्तर की निकासी के लिए मिला है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
आज बीएसई में सिकाल लॉजिस्टिक्स का शेयर 250.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 261.95 रुपये पर खुला और 265.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयर में 6.40 रुपये या 2.56% की मजबूती के साथ 256.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)
Add comment