
बायोकॉन (Biocon) ने 17 जून को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस दिन को बोनस शेयर जारी करने के लिए तय किया है।
आज बीएसई में बायोकॉन का शेयर 990.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 992.55 रुपये पर खुला और 1,008.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 7.65 रुपये या 0.77% की मजबूती के साथ 998.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)
Add comment