खबरों के कारण जो शेयर गुरुवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा पावर, सीएंट, बायोकॉन, रिलायंस कैपिटल और ऐम्टेक ऑटो शामिल हैं।
टाटा पावर - आईसीआरए ने कंपनी की रेटिंग एए से घटा कर एए- कर दी।
ऐम्टेक ऑटो - शेयर जारी करने के मुद्दे पर विचार करने के लिए 3 जून को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा।
सीएंट - कंपनी ने यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज के साथ विस्तारित सामरिक साझेदारी की घोषणा की।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - इंडियाबुल्स वेंचर्स ने उपभोक्ता वित्त व्यवसाय शुरू किया।
इडेलवाइज - कंपनी ने अपना पहला सर्वकालिक बॉन्ड जारी किया।
हेल्थकेयर ग्लोबल - हेल्थकेयर ग्लोबल ने नागपुर में 125 बिस्तर वाला कैंसर केंद्र शुरू किया।
बायोकॉन - कंपनी ने 17 जून को बोनस शेयर जारी करने के लिए निर्धारित किया।
जेनसार - कंपनी ने पुणे में आरऐंडडी केंद्र स्थापित किया।
पीएफसी - पीएफसी टीऐंडडी क्षेत्र में शुरुआत करने की योजना बना रही है।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एएमसी की लिस्टिंग को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
Add comment