
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) को रमनमंडी बहादुरगढ़ पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन के विस्तार के लिए पर्यावरण संबंधित मंजूरी प्राप्त हो गयी है।
कंपनी की इस परियोजना का मूल्य 230 करोड़ रुपये है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम इस 243 किमी लंबी पाइपलाइन की क्षमता को सालाना 4.71 मिलियन टन से बढ़ा कर 8 मिलियन टन करेगी।
बीएसई में शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 0.70 रुपये या 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 539.40 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 584.45 रुपये और निचला स्तर 294.39 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2017)
Add comment