ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) ने अमेरिकी कंपनी पिनेकल इंजंस के साथ करार किया है।
करार के तहत पिनेकल, ग्रीव्स कॉटन को 3-व्हील और 2 व्हील (110 सीसी) पिनेकल इंजंस का उत्पादन करने तथा बेचने का लाइसेंस देगी। इसके बदले कंपनी पिनेकल इंजंस को 75 लाख डॉलर तथा 5% रोयल्टी का भुगतान करेगी।
बीएसई में ग्रीव्स कॉटन का शेयर 157.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 161.00 रुपये पर खुला और 164.65 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12.20 बजे यह 6.20 रुपये या 3.94% की बढ़त के साथ 163.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2017)
Add comment