बाजार नियामक सेबी ने रेमंड (Raymond) की कॉर्पोरेट गवर्नेंस में गड़बड़ी पर एक जाँच शुरू की।
खबरों के अनुसार रेमंड ने वर्ष 2007 में जेके हाउस के संबंध में पश्मीना होल्डिंग के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया था, जो 10 साल तक गुप्त रहा। इसी संबंध में सेबी ने कंपनी के बोर्ड के साथ ही इसके लेखा-परीक्षा और पारिश्रमिक पैनल को नोटिस भेजे।
बीएसई में रेमंड का शेयर 730.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 710.00 रुपये पर खुला और 704.30 रुपये तक फिसला। इसके बाद करीब 2.50 बजे यह 17.40 रुपये या 2.38% की कमजोरी के साथ 713.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2017)
Add comment