महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra Financial) ने 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
7.53% वार्षिक कूपन दर वाले इन डिबेंचरों से कंपनी ने 200 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं, जो कि 14 जून 2019 को परिपक्व होंगे।
इसके बाद बीएसई में महिंद्रा फाइनेंशियल के शेयर ने 351.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट शुरुआत की। कारोबार के दौरान यह 356.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद करीब पौने 1 बजे यह 1.10 रुपये या 0.31% की बढ़त के साथ 352.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2017)
Add comment