खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, ल्युपिन, विप्रो, जिंदल स्टील और एचडीएफसी शामिल हैं।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स के बोर्ड ने सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज में आंशिक हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी।
इडेलवाइज - इडेलवाइज समूह आधुनिक पावर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार है।
ल्युपिन - ल्युपिन ने अमेरिका में एंटिसाइड्रेंट गोलियां लॉन्च कीं।
विप्रो - दो डेटा चोरी में से एक ने पासवर्ड का उल्लंघन पकड़ा।
जिंदल स्टील - जिंदल स्टील अमोनिया और यूरिया उत्पादन में विविधता ला सकती है।
आयशर मोटर्स - रोयल एन्फील्ड ने प्रति वाहन पर 4,500 रुपये घटाये।
एचडीएफसी - डेब्ट ईश्यु के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
केनरा बैंक - बैंक 350 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटायेगा।
एचसीएल टेक - एचसीएल टेक आगामी नागपुर परिसर के लिए 2000 लोगों को हायर करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने पहले से ही गहरे पानी के गैस क्षेत्रों की खोज के विकास के लिए बीपी से हाथ मिलाया है। (शेयर मंथन, 16 मंथन 2017)
Add comment