आज कारोबार के दौरान सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards) का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा।
इसकी सहायक कंपनी सेंचुरी प्लाई (सिंगापुर) ने ह्यूसौलिन वुड प्रोसेसिंग फैक्टरी में 49% हिस्सेदारी अधिग्रहित की है, जो प्लाईवुड, लिबास और सभी लकड़ी के उत्पादों का व्यापार और उत्पादन करती है।
इस खबर से ही सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शेयर 312.95 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। बीएसई में कंपनी का शेयर गुरुवार के 302.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 307.90 रुपये पर खुला। सुबह करीब 11.40 बजे यह 6.80 रुपये या 2.25% की बढ़त के साथ 309.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment