
वेदांत (Vedanta) एक नये स्टील संयंत्र की स्थापना करेगी।
कंपनी झारखंड के सिंहभूम जिले में राज्य सरकार के साथ मिल कर नया संयंत्र लगायेगी, जिसके लिए 700 करोड़ रुपये मूल्य का एक समझौता किया गया है। इसके बाद वेदांत के शेयर में मजबूती दिख रही है। कंपनी का शेयर बीएसई में 236.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 238.30 रुपये पर खुला है। करीब 9.40 बजे यह 1.01% की मजबूती के साथ 238.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2017)
Add comment