आज मोनेट इस्पात (Monnet Ispat) के शेयर में 16% से अधिक की गिरावट आयी है।
दरअसल खबर है कि 32 कंपनियों ने दिवालिया घोषित होने के लिए आवेदन किया है, जिनमें मोनेट इस्पात भी शामिल है। कंपनी ने बीएसई को इस मामले में सफाई देते हुए इस खबर को गलत बताया, मगर इससे बावजूद मोनेट का शेयर नहीं संभल पा रहा है। कंपनी का शेयर बीएसई में 34.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 32.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे यह 5.80 रुपये या 16.89% की भारी गिरावट के साथ 28.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2017)
Add comment