प्रमुख भारतीय कपड़ा-परिधान कंपनी रेमंड (Raymond) अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में कदम जमाने की शुरुआत कर रही है।
हाल ही इथियोपिया में 100 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किये गये संयंत्र से कंपनी इन बाजारों में सिले हुए वस्त्रों का निर्यात करेगी। रेमंड ने इस संयंत्र से इन दोनों बाजारों को निर्यात करके एक साल के भीतर 250 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है। बीएसई में रेमंड का शेयर 736.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 723.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह सपाट हरे निशान में 737.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)
Comments