रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) को 3,827 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने को कहा है।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने 104.6 रुपये की प्रति शेयर आय पर यह लक्ष्य भाव तय किया है। ब्रोकिंग फर्म ने इसमें खरीदारी के लिए तर्क दिया है कि सालाना आधार पर जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 5.6% बढ़ कर 2,230 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 5.9% अधिक 210 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी वॉल्यूम्स में 2% और बिस्किट व्यापार में राजस्व वृद्धि 8% रही। ब्रोकिंग फर्म ने बिस्किट व्यापार में प्रमुखता, पोर्टफोलियो प्रीमियम, लागत अनुकूलन और विस्तार वितरण के सहारे कंपनी की ग्रोथ में लगातार वृद्धि की उम्मीद जतायी है और इसमें खरीद रेटिंग को बरकार रखा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)
Add comment