जेके सीमेंट (JK Cement) ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी यह धनराशि अपने दीर्घकालिक विकास के वित्तपोषण, ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट लक्ष्यों को पूरा करने लिए इक्विटी शेयर और / या जीडीआर और / या एडीआर के माध्यम से हासिल करेगी।
बीएसई में शुक्रवार को जेके सीमेंट का शेयर 17.30 रुपये या 1.76% की कमजोरी के साथ 965.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,194.95 रुपये और निचला स्तर 610.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)
Add comment