खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, वोकहार्ट, श्रीराम ईपीसी, इंडियाबुल्स रियल और एनटीपीसी शामिल हैं।
ग्रासिम - कंपनी ने 20 जुलाई को अपने वित्तीय व्यापार के डीमर्जर के लिए निर्धारित किया है।
नोसिल - कंपनी ने नवीन फ्लोरीन के 4,71,015 शेयर बेचने की मंजूरी दी।
कैडिला हेल्थकेयर - कंपनी विभिन्न माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
अरबिंदो फार्मा - यूएसएफडीए ने कंपनी की इकाई 7 की जाँच पूरी की।
बजाज हिंदुस्तान - कंपनी ने अपने ऊर्जा व्यापार को बेचने का विचार छोड़ दिया।
इन्फोसिस - ऑडिट समिति को जाँच में कुछ भी गलत होने का कोई सबूत नहीं मिला।
तेजस नेटवर्क्स - आज तेजस के शेयर सूचीबद्ध होंगे।
एचपीसीएल - रूसी तेल क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता में शामिल हुई।
एचडीएफसी - कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
आईडीएफसी - एमडी और सीईओ विक्रम लिमये ने अपने पद से इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)
Add comment