भारतीय ब्रांडेड कपड़े और फैशन रिटेलर कंपनी रेमंड (Raymond) अपने महाराष्ट्र में स्थित संयंत्र में 1,400 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
8,000 लोगों को रोजगार देने वाले इस संयंत्र में कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश कर दिया है। इकाई के पहले चरण में रेमंड इसमें अन्य कपड़ों के अलावा लिनेन और डेनिम की शर्टों का उत्पादन करेगी।
बीएसई में रेमंड का शेयर मंगलवार के 699.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 721.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 14.25 रुपये या 2.04% की बढ़त के साथ 713.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)
Add comment