कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने अमेरिका में अपने व्यापार को तीन की अवधि में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।
अहमदाबाद आधारित फार्मा कंपनी अमेरिकी बाजार से अपने राजस्व का कुल 40% प्राप्त करती है, जो इस समय 55.3 करोड़ डॉलर है। कंपनी इसे बढ़ाने के लिए अमेरिका में 100 नये उत्पाद शुरू करेगी।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर मंगलवार के 525.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 525.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे यह 1.70 रुपये या 0.32% की बढ़त के साथ 527.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)
Add comment